Crime: रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एस ओ जी टीम ने एक करोड गांजा के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार,आम के पेटियो में छिपाए थे गांजा
सोनभद्र:पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक, कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को थाना रॉबर्ट्सगंज व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा तस्करी करने वाले अभियूक्त को गिरफ्तार किया गया
रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी टीम ने आम की पेटियों के बीच छिपा कर रखे 5 क्विंटल गांजा को जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने ट्रक से प्रयागराज निवासी दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।एसपी ने बताया कि उड़ीसा के रायगढ़ा इलाके से ट्रक के जरिए गांजा लेकर प्रयागराज जा रहे थे। ट्रक सहित गांजा जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है। पुलिस टीम तस्करों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक डीसीएम को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। डीसीएम चेक करने पर पता चला कि आम की पेटियों के बीच में गांजा को छिपा कर रखा गया था।
जब जांच की गई तो 5 क्विंटल 4 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित मार्केट वैल्यू वाहन सहित लगभग एक करोड़ है। साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक छोटी बिंद तो दूसरा सुनील है। दोनों प्रयागराज के रहने वाले हैं।