Uncategorized

Crime:हाइवा ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, चालक की मौत

सोनभद्र: सुकृत चौकी क्षेत्र के बन्तरा गांव के पास वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर मधुपुर फ्लाई ओवर के समीप अल सुबह हाइवा ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्राली पलट गयी और ट्रैक्टर फ्लाई ओवर के डिवाइडर से टकरा गयी जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर चालक छिटक कर नीचे गिर गया और दबने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।

जानकारी के अनुसार जगदीश पाल (42) पुत्र विजय बहादुर पाल निवासी सुकृत (परसहवा टोला) ट्रैक्टर ट्राली ले कर सुकृत से मधुपुर बांस लेने अपने रिश्तेदार के यहाँ आ रहा था वह फ्लाईओवर के पास पहुँचा था की अचानक पीछे से हाइवा ने टक्कर मार दी, घटना के बाद लोगों ने सुकृत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँचे सुकृत चौकी प्रभारी अरबिंद गुप्ता ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज कर हाइवा अपने कब्जे में ले लिया घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया, कुछ समय बाद टोल प्लाजा कर्मी मौके पर हाइड्रा ले कर पहुँचे औरक्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली को हटा कर फ्लाई ओवर के नीचे का मार्ग पर आवागमन शुरू कराया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button