Uncategorized
सुबह 7 से 10 रेनुकूट की बिजली कटौती रहेगी ।
रेणुकूट /पिपरी।
स्थानीय नगर व मुर्धवा क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक सुबह 7 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी देते हुए विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधिशासी अभियंता सुजीत गुप्ता ने बताया कि रेणुकुट व मुर्धवा क्षेत्र में जर्जर ख़म्भों को बदलकर नए खंभे लगाये जा रहे हैं साथ ही नए तार भी खीचे जा रहे हैं जिसकी वजह से अगले तीन दिनों तक सुबह 7 से 10 बजे तक आपूर्ति रोककर विद्युतकर्मी तारों व ख़म्भों को लगाने का कार्य करेंगे अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस दौरान उपभोक्ता अपने स्तर से पानी व अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था कर ले ताकि उन्हें बिजली कटौती से कोई परेशानी ना हो।