Sonbhadra:फीता काटकर सदर विधायक ने प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
डिजनी लैंड, देसी, विदेशी झूलों का संगम एवं मेले महोत्सव का शुभारंभ !
सोनभद्र:गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर रावर्ट्सगंज कचहरी के बगल में हाईडील मैदान में सदर विधायक भूपेश चौबे के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर फीता काटकर,डिजनी लैंड मेले का उद्घाटन किया गया ! उद्घाटन के दौरान सदर विधायक ने अपने सहयोगियों के साथ में नारियल को तोड़कर फीता काटते हुए मेले का अवलोकन किया! तत्पश्चात मेला मलिक ने विधायक को अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया एवं मेले में अतिथि के रूप में आई जनपद में आएं अतिथि को अंग वस्त्र से सम्मानित किया! वही मेला संचालक राजेश ने बताया कि मेले में देसी विदेशी झूलों के साथ ही तरह-तरह की स्टालें लगाई गई है जहां से लोग अपने जरूरत से संबंधित, मनपसंद सामानों को उचित और कम से कम दामों में उपलब्ध कर सकते हैं, इतना ही नहीं मेले में मनोरंजन से संबंधित देसी विदेशी झूलों सहित और भी मनोरंजन के साधन है जहां पर लोग परिवार सहित आकर मेले का लुफ्त उठा सकते हैं वही सुरक्षा की दृष्टि से मेले में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे! वही मेला संचालक राजेश ने बताया कि सायंकाल से रात्रि 10:00 बजे तक मेला चालू रहेगा, उद्घाटन के दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे एवं उनके सहयोगियों सहित, जनपद के, तमाम, सम्मानित, व्यक्ति, क्षेत्रवासी, नगरवासी,उपस्थित रहे !