Uncategorized
Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ मिला युवक का शव, जांच जारी
रेलवे टिकट विंडव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में 50 वर्षीय युवक की मौत
चोपन सोनभद्र पूर्व मध्य रेलवे के चोपन रेलवे स्टेशन के टिकट विंडव के कैम्पस में 50 वर्षीय युवक मृत मिला उसके सर पर एव पैट में खून लगे मिले शव को जीआरपी ने कब्जे में लेकर मौत के जांच में जुटी। युवक सुबह ग्लैमर मोटरसाइकिल से आया था। पुलिस cc tv फुटेज के आधर पर मोटरसाइकिल को कब्जे में रखी हैं।