Uncategorized
रेणुकूट बिजली विभाग के नए जे.ई. ने अपना कार्यभार संभाला।
रेनुकूट/सोनभद्र।
उत्तरप्रदेश की जनपद सोनभद्र के पिपरी वल विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत रेणुकूट विधुत सप्लाई (33/11 केवी न्यू पिपरी रेणुकूट ) का काम देख रहे जे.ई. श्री ईश्वर चंद्र का ट्रांसफर होने के उपरांत आज 15 जुलाई को उनको उनके सहयोगियों द्वारा विदाई दी गई ।
वहीं घोरावल से स्थानांतरण होकर रेणुकूट बिजली सप्लाई का काम देखने आए जे.ई. श्री संदीप सिंह का विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया । जे.ई. श्री ईश्वर चंद्र द्वारा नवागत जे.ई. श्री संदीप सिंह को कारभार सौपा गया ।साथ ही साथ विभाग के अन्य स्थानांतरण हुए कर्मचारियों को भी विदाई दी गई।