सेपियंट ग्लोबल स्कूल में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
रॉबर्ट्सगंज/सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज में पटेल नगर मे स्थित सेपियंट ग्लोबल स्कूल मे 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सेपियंट ग्लोबल स्कूल के फाउंडर डायरेक्टर रामेश्वर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.वही मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, वही बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम को के सराहिना किया और उन्हें बधाई दी।
मुख्य अतिथि रामेश्वर प्रसाद ने अपने सम्बोधन में शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज उन बीर सपूतों की ही देन हैं कि हम आजादी का जश्न मना रहे है, उन्होने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।
इस दौरान पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसको देख सभी ने सराहना किया। और अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
वहीं अंत में प्रबंधक नीलम सैनी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद रहे।