सूदखोर हो जाएं सावधान शिकायत मिली तो होगी दण्डात्मक विधिक कार्रवाई ।
सोनभद्र/उत्तरप्रदेश।
उत्तरप्रदेश के जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में हुए डबल हत्याकांड के कल (18 अगस्त)को हुए खुलासे में ब्याज पर पैसे के लेनदेन की बात सामने आई, मुख्य आरोपी द्वारा अपने ही मौसा एवं मौसी की हत्या सूद पर पैसे के लेनदेन को लेकर की थी।
. इस बात को जनपद सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा सभी सूदखोरों को चेतावनी देते हुए यह कहा गया है कि
“प्रायः संज्ञान में आया है कि जनपद सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व अन्य थाना क्षेत्रों में सूदखोरों द्वारा लोगों को उच्च ब्याज दर पर पैसा बांट कर अधिक मात्रा में ब्याज की वसूली की जाती है। लोगों द्वारा ब्याज का पैसा न देने पर उनको डराया धमकाया जाता है।
अतः समस्त जनपद वासियों को अवगत कराना है कि इस तरह का कार्य किसी के द्वारा किया जा रहा है या पैसे देकर ब्याज वसूलने के लिए डराता धमकाता है तो उसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन नं0-7839857625 पर दें। जिससे सूदखोरों के विरुद्ध प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही करते हुए दण्डात्मक विधिक कार्रवाई की जा सके“।