Uncategorized
दर्दनाक सड़क हादसा । एक ने गवाई जान ।
रेनुकूट/सोनभद्र।
उत्तरप्रदेश के जनपद सोनभद्र के रेनुकूट – चाचा कॉलोनी के समीप बीती शाम हुआ एक दर्दनाक दुघर्टना , जिसमें एक ने गवाई जान । चाचा कॉलिनी मेन रोड़ पर चाचा कॉलोनी निवासी सिकंदर ऊर्फ गुड्डू चौधरी और उसका साथी चाचा कॉलोनी निवासी सुनील कुमार थापा बाइक से कही जा रहे थे इस दौरान उनकी बाइक एक लकड़ी बेचने वाले। बुजुर्ग व्यक्ति जगदीश प्रसाद पता अज्ञात से टकरा गई जिसमें उस बुजुर्ग व्यक्ति का पैर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया एवम बाइक सवार दोनों युवक रोड पर गिर गए जिन्हें गम्भीर चोट लगने के कारण सिकंदर चौधरी की अस्पताल पहुचने से पहले ही मौत हो गयी । वही घायल बुजुर्ग व्यक्ति को रेनुकूट के समाज सेवियों द्वारा अस्पताल पहुचाया गया ।