कल सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रेनुकूट में बिजली कटौती।
रेनुकूट/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के विधुत वितरण खण्ड पिपरी द्वारा रेणुकूट नगर में नए 11 KV फीडर को उर्जीकृत करने हेतु रेलवे स्टेशन के पास क्रासिंग कार्य हेतु , पुरानी 11 KV रेणुकूट फीडर से मिलने वाली आपूर्ति कल यानी 3 सिंतबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगी ।
क्राइम जासूस को यह जानकारी देते हुए रेनुकूट बिजली सप्लाई के जे.ई. संदीप सिंह ने बताया कि रोड के किनारे नए 11KV की बिजली सप्लाई को हिंडालको पेट्रोल टंकी तक चेक करने व चार्ज करने की दृष्टिगत जो 11 KV सप्लाई जिससे रेनुकूट से मूर्धवा के लोगों को बिजली मिलती है , उसमें रेनुकूट से मूर्धवा शर्मा पेटोल पंप तक कि बिजली सप्लाई कल कुछ घण्टों के लिए बाधित रहेगी। उनके द्वारा उपभोक्ताओं से अपनी बिजली संबंधित दैनिक ज़रूरतें कटौती को ध्यान में रखकर पहले या बाद में करने का अनुरोध किया गया है।