बिजली ओवरलोड ट्रिपिंग से रेनुकूट,मूर्धवा व खाड़पाथर वासियों को मिली राहत।
रेनुकूट/सोनभद्र।
उत्तरप्रदेश की जनपद सोनभद्र के रेणुकूट, मूर्धवा व खाड़पथर मैं पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा बिजली सप्लाई 11 kv जो पिपरी सबस्टेशन से दी जाती थी वह पूर्व में 5 MVA ट्रांसफार्मर से की जाती थी जिसके कारण शाम को ओवरलोड ट्रिपिंग की समस्या लगातार बनी रहती थी, जिसके कारण बिजली तुरंत तुरंत आती जाती रहती थी।
बीते कल यानी 23 सितंबर को बिजली विभाग के द्वारा 11 kv बिजली सप्लाई को 5 MVA के ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया आया 10 MVA ट्रांसफार्मर शुरू कर दिया गया जिसके कारण अब जो ओवरलोड ट्रिपिंग की समस्या शाम के समय रेनुकूट ,मूर्धवा व खाड़पाथर से उपभोक्ताओं को झेलना पड़ता था उससे अब उपभोगताओं को निजात मिल गया है।
अब जो बिजली शाम के समय तुरंत आती जाति या यह कहे कि बलिंकिंग की मुद्रा में रहती थी वह अब नहीं होगा।
वही रोस्टिंग एवं कटौती पूर्व के भांति जारी रहेगी उसमें कोई तब्दीली नही देखने को मिला है ।