Uncategorized
रोड़ पर पार्क गाड़ियों का कटा चलान,दूकानदारों को मिली हिदायत।
रेनुकूट/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के रेनुकूट में लग रहे जाम के दृतिगत पिपरी पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभाती पिपरी , स्पेक्टर क्राइम पिपरी व चौकी प्रभारी रेनुकूट के द्वारा रोड पर खड़े वाहनों का चालान काटा गया ।वही फुट पाथ पर लगे दूकानों को फुटपाथ से हटवाया गया एवम उपस्थित अधिकारियों द्वारा दूकानदारों को फुटपाथ तक दूकान ना लगाने के सम्बंध में हिदायत देते हुए समझाया गया ।
क्षेत्राधिकारी पिपरी ने बताया कि रोड के साइड में बने फुटपाथ अगर खाली रहेगा तो लोगों को रोड पर अपनी बाइक पार्क नही करना पडेगा और रोड पर ट्रैफिक स्वचरु रूप से चल सकेगा ।