रेनुकूट में रेलवे भूमि खाली करने का बटा नोटिस ।
रेनुकूट/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के रेनुकूट नगर पंचायत वार्ड नंबर 7,4 व 8 जो रेलवे लाइन और मेन रोड़ के बीच बसा है ।
रेलवे लाइन से सटे इन वार्डो में रेलवे के कर्मचारियों द्वारा रेलवे लाइन से पूरब की तरफ 15 मीटर की नापी बीते 26 नवंबर को किया गया था एवम 15 मीटर के जद में पड़ने वाले सारे मकानों की एंट्री की गयी थी।
सहायक मंडल अभियंता पूर्व मध्य रेलवे रेणुकूट के ओर से आज 14 दिसंबर 2024 को बनी सूची के अनुसार सभी लोगो को रेलवे की भूमि15 दिन में खाली करने का नोटिस बाटा गया। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा रेलवे पटरियों के पास रेलवे की भूमि का सर्वे कराया गया था और यह जानकारियां एकत्रित की गयी थी कि इन भूमियों पर किस किस का कब्जा है। इस सर्वे के उपरांत आज रेलवे द्वारा यह नोटिस बाटने की कार्रवाई की गयी ।
क्राइम जासूस से बात करते हुए AEN रेलवे-रेनुकूट श्री राजेश कुमार ने बताया कि यहाँ रेलवे भूमि पर जो भी एंक्रोचमेंट यानी अतिक्रमण है उसे खाली कराने का आदेश है , पर यह भूमि के खाली कराने के पीछे का उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।