Uncategorized
रेनुकूट में इस स्थान पर कल यानी 25 दिसंबर को OTS कैम्प।
रेनुकूट/सोनभद्र।
उत्तरप्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा जनपद सोनभद्र के विद्युत वितरण खण्ड पिपरी अंतर्गत रेणुकूट में उपभोक्ताओं के विद्युत बिल बकाया पर OTS यानी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम चलाई जा रही है ।
जिसमें 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है ताकि उपभोगताओं को सरचार्ज में ज्यादा से ज्यादा छूट मिल सकें , इस कड़ी में रेनुकूट के वार्ड नंबर 7 धोबिया टंकी पर कल यानी 25 दिसंबर को OTS कैम्प लगाया जाएगा ।
रेनुकूट वार्ड नंबर 4 ,7और 8 यानी सब्जी मंडी ,दर्जी मार्किट से लेकर धोबिया टंकी एवम झरना बस्ती का जो बिल गड़बड़ होगा उसे सही भी किया जाएगा व बिजली बिल बकायादारों को उनके बकाया बिलों में OTS के माध्यम से बिल में छूट भी दिया जाएगा ।