Uncategorized

फतेह मुहम्मद खान बने सपा के अल्पसंख्यक सभा के जिला सचिव ,कार्यकर्ताओं में हर्ष

(रवि सिंह “क्राइम जासूस” दुद्धी,सोनभद्र)
अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी दुद्धी के सेक्रेटरी एवं मकतब जब्बारिया दुद्धी के प्रबंधक जनाब फ़तेह मुहम्मद खान को आज समाजवादी पार्टी (अल्पसंख्यक सभा )के जिला सचिव बनने पर सपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्याप्त किया है।लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुँह मीठा कराया|

सपा नेता जुबेर आलम ने कहा कि फ़तेह मुहम्मद खान कर्मठ एवं जुझारू समाजसेवी हैं दुद्धी विधान सभा में अपने समाज में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल है इनको|इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी|

 

सपाइयों ने फ़तेह मुहम्मद खान को जिला सचिव जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने से हर्ष व्याप्त करते हुए सपा शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया| कहा कि कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि शीर्ष नेतृत्व के इस कदम से संगठन को मजबूती मिलेगी| और निश्चित रूप से आगामी विधान सभा चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा|इस मौके पर कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर मुह मीठा कराया,इस मौके पर इस्लाहुद्दीन अंसारी ,पूर्व प्रधान बैरखड़,सलीमुल्लाह खान,मेराज अहमद,शाहिद आलम,सरफराज शाह,शहंशाह सिद्दीकी,आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button