वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य हेतु स्थानीय पत्रकारों को भा0प्र0 महिला0 समिति द्वारा किये गए सम्मानित

(रवि सिंह “क्राइम जासूस”दुद्धी,सोनभद्र)
भारतीय प्रगतिशील महिला समिति दुद्धी के द्वारा डॉक्टर ममता मौर्या की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य हेतु पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
भारतीय प्रगतिशील महिला समिति की अध्यक्ष ममता मौर्य ने कहा कि उठा कलम बेधड़क धूप छांव में, भूखे प्यासे कदम आगे बढ़ बढ़ाते गए, चाहे जोर में जुल्म सितम हो कितना, सबको मार्ग दिखाते गए।
कोविड-19 को लेकर लॉक डाउन की अवधि में पत्रकारों द्वारा अपनी जान की परवाह न कर न्यूज़ कवरेज कर लोगों को जागरूक किया जाना बड़ा ही सहारनीय कार्य है। जिसको देखते हुए संस्था द्वारा स्थानीय पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर विजयंती कुशवाहा,प्रियंका यादव, संगीता वर्मा,बंदना कुशवाहा,रितु सोनी, मानमती यादव, सुनीता जयसवाल,डा.दया शंकर मौर्य, रविंदर सायल, डा.अशोक विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।