Uncategorized
जनपद सोनभद्र के थाना बीजपुर पुलिस द्वारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अपराधी की लगभग 16 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति की गयी कुर्क
(बग्घा सिंह “क्राइम जासूस”बीजपुर ,सोनभद्र)
जनपद सोनभद्र के थाना बीजपुर पुलिस ने आज जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेशानुसार गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान में थाना बीजपुर पुलिस द्वारा नायब तहसीलदार दुध्दी की मौजूदगी में धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अपराधी देवीशरण पनिका पुत्र बेसाहू पनिका निवासी-बीजपुर,थाना-बीजपुर,सोनभद्र द्वारा आपराधिक कार्यों में संलिप्त होकर अर्जित की गयी अचल सम्पत्ती (कीमत-16 लाख लगभग) को कुर्क किया गया ।