Uncategorized
जनपद सोनभद्र के रेणुकूट में हुआ सड़क हादसा
(मोहम्मद शाहेनूर हसन ब्यूरो चीफ “क्राइम जासूस”)
रेणुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी के करीब पीपल के पेड़ के पास, एक बुलेट सवार श्री राकेश कुमार राय पुत्र श्री रामजी राय निवासी एफ 8 हिंडाल्को कॉलोनी सड़क में बने गड्ढे होने के कारण फिसल कर गिर गए ,
तभी पीछे से आ रही बलकर गाड़ी अचानक कंट्रोल ना कर पाने के कारण बुलेट से दबे युवक के ऊपर आ गई ,
गनीमत रहेगी कि बुलेट सवार युवक बलकर के आगे के हिस्से में दोनों अगले टायर के बीच मे फुस गए और जान बच गई,मौके पर मौजूद पुलिस वहाँ पर मौजूद लोग की मद्दत से युवक को जैक लगाकर निकल कर उपचार के लिए हिंडाल्को अस्पताल भेज दिया ।इस घटना में बूलेट सवार श्री राय को हल्की चोट आई है वही उनकी बूलेट का काफी नुकसान हुआ है।