उत्तर प्रदेश
30 किमी के लौवा के सफर में जगह जगह अवैध कब्जा
30 किमी के लौवा के सफर में जगह जगह अवैध कब्जा
दुद्धी(पी डी)सोनभद्र:अपने उद्गम स्थान कुंडाडीह से कनहर नदी मोहान तक लगभग 30 किमी दूरी तक लौवा नदी के पाटों पर दबंगों ने जगह जगह कब्ज़ा कर लिया है जिससे लौवा नदी का स्वरूप प्रशासनिक निरंकुशता से धीरे धीरे नाले में तब्दील होता जा रहा है|पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर स्पेशल टीम गठित कर अवैध कब्जा हटाये जाने का मांग किया है जिससे नदी का वास्तविक स्वरूप मिल सकें|