नीम की लकड़ी से भरी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा
कोन(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिधिया में नीम की लकड़ी से भरी खड़ी ट्रक को पुलिस ने शनिवार को पकड़ा। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव ने बताया कि गस्त करने के दौरान मुखबिर द्वारा सुचना मिली की गिधिया में बहाव खान पुत्र कलीमुल्लाह के दरवाजे पर लकड़ी से भरी ट्रक खड़ी है अगर तत्काल ही मौके पर पहुचा जाए तो ट्रक को पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना को सही मानते हुए मौके पर पुलिस पहुची जहाँ नीम की लकड़ी के बोटे से भरी ट्रक बहाव खान के दरवाजे पर खड़ी मिली जिसे बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी वही पूछताछ में बहावखान ने बताया कि उक्त लकड़ी हमारी है जिसके बाद लकड़ी कटाई के परमिशन की कागजात मांगने पर किसी तरह के कागजात दिखाने में असमर्थता जतायी जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए सभी नीम की लकड़ी के बोटो की संख्या गिनती कराते हुए नापी कराई जिस पर कई साइज के छोटे बड़े कुल 34 लकड़ी के बोट बरामद किए गए जिसकी मोटाई 2 फिट से 4 फिट तक थी वही ट्रक के साथ मौके पर मौजूद बहाव खा पुत्र कलीम उल्ला निवासी गिधिया व बसन्तु यादव पुत्र भगवान यादव निवासी निपराज थाना राबर्टसगंज को धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और लकड़ी से भरी ट्रक को थाने लाते हुए ट्रक व लकड़ी के बोटे को सीज कर सम्बंधित कार्यवाई की गयी।