उत्तर प्रदेश

हिंदी पखवाड़ा पर सोन साहित्य संगम ने सुकृत के डोंगिया बांध पर सोशल डिस्टेंश में किया आंचलिक कवि सम्मेलन का आयोजन युवा पत्रकार प्रमोद गुप्ता को किया गया सम्मानित

हिंदी पखवाड़ा पर सोन साहित्य संगम ने सुकृत के डोंगिया बांध पर सोशल डिस्टेंश में किया आंचलिक कवि सम्मेलन का आयोजन युवा पत्रकार प्रमोद गुप्ता को किया गया सम्मानित

सोनभद्र::सोन साहित्य संगम के तत्वाधान में हिन्दी पखवाड़ा पर आज दिन के 12 बजे से देर शाम तक एक आंचलिक कवि सम्मेलन का आयोजन सुकृत ग्राम सभा के डोंगिया बंधे पर स्थित सिंचाई डाक बंगले में किया गया।�अध्यक्षता संस्था के निदेशक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी”मधुप गोरखपुरी” ने की और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी जी,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदुस्तान के जाने माने गीतकार ईश्वर बिरागी एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ से पधारे सपा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर पांडेय,कवि सुशील राही, कवि दिवाकर द्विवेदी “मेघ विजयगड़ी”, कवि सरोज सिंह,आई एफ डब्लू जे के राष्ट्रीय पार्षद श्री राजेश द्विवेदी,कवि नईम गाजीपुरी,विंध्य संस्कृति शोध समिति के निदेशक दीपक केशरवानी,सुकृत के ग्राम प्रधान कवि इकबाल अहमद,और पत्रकार डॉ नसीम उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सोन साहित्य संगम के संयोजक अधिवकता/कवि राकेश शरण मिश्र ने किया।इस अवसर पर जनपद के जाने-माने साहित्यकार कवि,समाजसेवी एवम सुकृत ग्राम पंचायत के तमाम सम्मानित नागरिक श्रोता के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम का प्रारम्भ उपस्थित कवियों/ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित करके किया गया।तत्पश्चात कार्य्रकम के संयोजक सुकृत के ग्राम�प्रधान इकबाल अहमद व पत्रकार डॉ नसीम द्वारा सभागार में उपस्थित कवियों/अतिथियों को माल्यार्पण करके स्वागत व सम्मान किया गया।इसके बाद कवि सरोज सिंह द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके आंचलिक कवि सम्मेलन की विधिवत शुरुआत की गई सभागार में उपस्थित कवियों ने एक से बढ़कर काब्य पाठ करके उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करके आनंदित कर दिया।इस अवसर पर सोन साहित्य संगम द्वारा कवि ईश्वर बिरागी को अंगवस्त्रम देकर विशेष सम्मान किया गया। और साथ ही चंद्रशेखर पांडेय, इकबाल अहमद, डॉ नसीम,राजेश द्विवेदी, रामनुज धर द्विवेदी,दीपक केशरवानी, कवि नईम गाजीपुरी,रामजी दुबे,जगदीश तिवारी,अनुपम तिवारी,अभिषेक मिश्रा,गुप्त काशी के संयोजक रवि चौबे,पत्रकार प्रमोद गुप्ता,युवा कवि उत्कर्ष द्विवेदी को अंगवस्त्रम व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।�इसके अलावा कार्य्रकम के संयोजक सुकृत के ग्राम प्रधान व सुकृत के पत्रकार डॉ नसीम द्वारा सभी कवियो एवम अतिथियों को अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह व हनुमान चालीसा की पुस्तक देकर�सरस्वती सम्मान किया गया।कार्यक्रम के अंत मे सुकृत के पत्रकार
डॉ नसीम ने सभी कवियों/अतिथियों एवम श्रोताओं का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button