कार और बाइक में जोरदार टक्कर,बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल

कार और बाइक में जोरदार टक्कर,बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल
करमा,सोनभद्र।(मुस्तकीम खान) स्थानीय थाना क्षेत्र करमा के खैराही गांव के समीप मिर्जापुर राबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर राबर्ट्सगंज की तरफ से मिर्जापुर की तरफ बाइक सवार और कार दोनों जा रहे थे। गाड़ी रोकने के बाद कार सवार चालक ने अचानक अपना गेट खोल दिया, जिससे पीछे से आ रहा बाइक सवार टकरा कर बूरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से तत्काल आटो द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल व्यक्तियों के नाम व पता राजू पुत्र बसन्त 20 वर्ष निवासी कठपुरवा, बै ड़ाढ, रोशन मौर्य पुत्र राजेश निवासी बैडॉ ढ, कठपुरवा। डॉ0 आर कुँवर के अनुसार।राजू को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इधर कार सवार फरार गाड़ी समेत फरार हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है उस गाड़ी का नम्बर UP 63 AD 3016 है।