बीज भण्डार दुकानों पर किये गये छापेमारी का जिला कृषि अधिकारी ने किया खण्डन

बीज भण्डार दुकानों पर किये गये छापेमारी का जिला कृषि अधिकारी ने किया खण्डन
करमा, सोनभद्र (मुस्तकीम खान)ब्रांडेड कम्पनी बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड कम्पनी की नकली दवा बेचे जाने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी जिस पर 19/09/2020 को जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय के साथ पायरेसी कंट्रोल सिस्टम के प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार ने स्थानीय थाना करमा पुलिस बल के साथ केकराही मार्केट में पांच दुकानों पर किसान खाद बीज भण्डार, मै कार्तिक ट्रेडर्स,कृषि बीज भण्डार, कृषि सलाह केन्द्र ,एग्री जंक्शन किसान सेवा केन्द्र पर छापेमारी कर नमूना और कीटनाशक दवाओं का सेम्पल लिया था।जिसके क्रम में जाँच के दौरान चार दुकानों पर सारी दवाईयां, किट नासक आदि सभी चीजें कम्पनी की ब्रांडेड पायी गयी और एक दुकान मै कार्तिक ट्रेडर्स नेटिवो, रीजेंट, फेम,जैसी दवा डुप्लीकेट पाया गया जिसका सेम्पलिंग लेकर जांच के लिए भेजा गया और रिपोर्टर आने पर आगे की कार्यवाही किजायेगी।