अपडेट::अज्ञात नवयुवती की सिर कटी लाश मिलने से मची सनसनी

अपडेट::अज्ञात नवयुवती की सिर कटी लाश मिलने से मची सनसनी
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रीत नगर के समीप वाराणसी शक्तिनगर मार्ग बघेल कटरा के पश्चिम पटरी पर झाड़ियों से ढंक कर रखी गई सिर कटी लाश मिलने से सनसनी मच गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर बाद कुछ लोग लघुशंका करने के लिए सड़क के उस पार गये तो देखा कि
झाड़ीयों में एक हांथ दिखाई दे रहा है जिसके बाद लोगों ने तत्काल इस बात की सुचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झाड़ीयों को हटा कर देखा तो एक लगभग 20 वर्ष की युवती की सिर कटी लाश पड़ी थी जो काले रंग की जींस पैंट और चेक दार शर्ट पहनी हुई थी जो जगह-जगह से फटा हुआ था साथ ही सिर भी गायब था उसके बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल के इर्द-गिर्द काफी खोजबीन किया गया तो एक नया फावड़ा और एक नया बेंट दोनों अलग अलग स्थानों पर मिला देखने से मृतका की उम्र लगभग 20 से 21 वर्ष के आस पास लग रहा था जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी वहीं इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से गुरेज करती रही वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों भय व्याप्त है