लौवा के अस्तित्व को नेस्तनाबूत करने पर आमादा कतिपय खननकर्ता

लौवा के अस्तित्व को नेस्तनाबूत करने पर आमादा कतिपय खननकर्ता
रात 11:00 बजे के बाद से ही इनका अवैध रेत बेचने का कारनामा शुरू हो जाता है ,जो सुबह 4:00 बजे तक चलता है
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:कोतवाली क्षेत्र के दुमहान व रजखड़ गांव से गुजरी लौवा नदी अवैध खनन का हब बन चुका है , गांव के कतिपय खननकर्ता लौवा नदी के अस्तित्व को नेस्तनाबूत करने पर आमादा है जो पिछले कुछ वर्षों से अपने काले कारोबार को अंजाम दे रहें है और प्रशासन इन्हें रोकने में विफल है | हाल फिलहाल में इन खननकर्ताओं द्वारा रात के अंधेरे में रात्रि 1 बजे से साढ़े 4 बजे भोर तक दुमहान के मचबंधवा पुलिया के नीचे तथा रजखड़ के हेठ्ठेटोला व ताड़घटिया से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है और यहां से निकाले गए बालू को उच्च दामों पर बाजारों में बेचा जा रहा है|5 -6 कि संख्या में खनन कार्य मे लिप्त खननकर्ता जगह जगह बैठकर कहीं कार से तो कहीं बाइक से अधिकारियों का लोकेशन अपने ट्रैक्टर चालकों को दे रहे है ,जिससे
अधिकारी के खनन स्थल पहुँचने से पहले उनका अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर वाहन भाग सके|कथित खननकर्ताओं को प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है ये बेख़ौफ़ अपने काम को अंजाम दे रहे है और राजस्व के अधिकारी ,पुलिस विभाग व वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है|पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने डीएम व पुलिस अधीक्षक का घ्यान आकृष्ट कर खनन कार्य मे लिप्त खननकर्ताओं पर प्रभावी कार्रवाई किये जाने की मांग किया है|