अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर पकड़ाए

अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर पकड़ाए
बघाडू रेंज में अवैध बालू लोड ओर कर रहे थे परिवहन
दोनों ट्रैक्टर पर वन अधिनियम के तहत सिजिंग की हुई कार्रवाई
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र::कोतवाली क्षेत्र के नगवां कनहर नदी से अवैध खनन कर बालू का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को वन विभाग की बघाडू रेंज की टीम ने धर दबोचा ,दोनों ट्रैक्टरों पर वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं में सिजिंग की कार्रवाई कर दी गयी,कार्रवाई रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई हेतु डीएफओ रेनुकूट को प्रेषित कर दी गयी है|
वन दारोगा सर्वेश सिंह ने सेलफोन पर बताया कि बीती रात लगभग डेढ़ बजे मुखबिरों से सूचना मिली कि दो ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर कनहर नदी आ रहें है,इतने में सक्रिय हुई टीम ने योजना बना कर अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों नगवां दिघुल मार्ग से घेराबंदी के पकड़ लिया और दोनों ट्रैक्टरों को बघाडू वन रेंज कार्यालय लाकर खड़ा करा दिया गया ,सुबह दोनों ट्रैक्टरों को वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया|पकड़े गए ट्रैक्टरों में एक ट्रैक्टर ऋषि यादव व दूसरे ट्रैक्टर के स्वामी का पता नहीं चल सका है|वन दरोगा सर्वेश सिंह व फारेस्टर लवलेश सिंह के साथ अन्य वनकर्मी मौजूद रहें| बता दे कि इस समय बघाडू रेंज से गुजरी कनहर नदी व ठेमा नदी के विभिन्न मुहानों से बालू का अवैध खनन बढ़ गया है , खननकर्ता बेलगाम हो गए है, वहीं वन विभाग सिर्फ कार्रवाई के नाम पर खानापूरी कर रही है| पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने कनहर व ठेमा से अवैध खनन बन्द कराये जाने की मांग उच्च
अधिकारियों से की है|