उत्तर प्रदेश

सपाइयों ने प्रदेश सरकार के नीतियों के खिलाफ जुलूस निकाल दुद्धी एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सपाइयों ने प्रदेश सरकार के नीतियों के खिलाफ
जुलूस निकाल दुद्धी एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

दुद्धी(रवि सिंह) समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के आह्वाहन पर आज दुद्धी में सपाइयों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सरकार के नीतियों के खिलाफ नगर जुलूस निकाला , हाथों में तख्तियां लिए सपाइयों का जुलूस क़स्बा के बस स्टैंड ,सब्जी मंडी होते हुए तहसील मुख्यालय पहुँच कर उपजिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा|
आज दोपहर सवा 1 बजे डीसीएफ स्थित गोंडवाना भवन से निकला जुलूस में सपाइयों ने जोश खरोश के साथ नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड व पुरानी सब्जी मंडी होते हुए तहसील मुख्यालय पहुँचे जहां गेट पर पहले से मौजूद उपजिलाधिकारी प्रकाश चंद्र को सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव व पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड के नेतृत्व में 16 सूत्रीय मांगों का महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा| दिए ज्ञापन को सौंपते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने अवगत कराया कि प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते कोरोना संकट बढ़ गया ,किसान नौजवान ,बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्गों की उपेक्षा किया जा रहा है, आरक्षण पर वार किया जा रहा है , कानून व्यवस्था ध्वस्त है ,समाजवादी कार्यकर्ताओं का आये दिन हो रहे उत्पीड़न ,भ्रष्टाचार और घोटालों पर नियंत्रण नहीं है, प्रदेश में महिलाएं व बच्चियां असुरक्षित होने के कारण प्रदेश सरकार पर कार्रवाई करने की मांग की| इसके साथ ही अतिवृष्टि ,ओलावृष्टि बाढ़ से नष्ट फसलों के लिए तुरंत दिए जाने , गन्ना किसानों का बकाया नियमानुसार देय ब्याज के साथ भुगतान , बिजलीं के दरों में बेहताशा वृद्धि कम करने,बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजलीं दिए जाने ,उनको बकाया वसूली कोरोना संकट में माफ किये जाने, फर्जी इनकाउंटर बन्द किये जाने ,पुलिस हिरासत में हुए मौतों की जांच , छात्रों की 5 माह लॉक डाउन अवधि की फीस माफी , बड़े स्कूलों में पात्र गरीब छात्रों को प्रवेश दिए जाने , बीएड व अन्य पाठ्यक्रमो में दलित छात्रों को निशुल्क प्रवेश , अपराधों पर रोकथाम , खासकर

महिलाओं व बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं को प्रभावी कार्रवाई कर इसमें कमी लाने , वर्ग ख व ग में होने वाली नौकरीयों में संविदा पर भर्तियों पर रोक , समाजवादी पार्टी के नेताओ,कार्यकताओं पर फर्जी मुकदमे लादकर उत्पीड़न ,जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खां और उनके परिवार को बदले की भावना से किये जाने वाले उत्पीड़न पर रोक , जब तक रोजगार ना मिले तब तक बेरोजगारों को आजीविका की व्यस्था होने तक बेरोजगारी भत्ता , किसानों को यूरिया व डीएपी खाद में हो रही कठिनाई को दूर करने , दुद्धी से विंढमगंज एनएच का रोड का कार्य न होने से आये दिन हो रहे दुर्घटना पर तत्काल गुणवत्तापूर्ण सड़क बनवाकर रोक लगाए जाने , आदिवासियों के बाप दादा की जमीन से बेदखली को रोके जाने , कनहर विस्थापितों को बकाया मुआवजा की तत्काल दिलाते हुए परियोजना के निर्माण कार्य तेज

किया जाए , अनपरा ,शक्तिनगर फोर लेन सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कद साथ निर्माण , करहिया व बोधाडीह दोनों ग्रामों को प्रस्तावित कोन ब्लॉक से हटाकर दुद्धी ब्लॉक में यथावत रखने की मांग की |इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय यादव ,पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड,इस्तियाक अहमद ,जुबेर आलम , रवि कुमार उर्फ बड़कू , केदार यादव , अवधनारायण यादव , सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र कुमार ,सूर्यमणि यादव ,हरिहर यादव , शिवकुमार सिंह , कलामुद्दीन सिद्दकी ,बुद्धिनारायण यादव , सेकरार अहमद , फतेह मुहम्मद खान ,प्रेमनारायण पांडेय ,कुलभूषण पांडेय,अभिनव कुमार उर्फ बिट्टू ,आशा रावत ,शकुंतला देवी के साथ तमाम सपाई मौजूद रहें|इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी व पिपरी एवम प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चप्पे चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहें|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button