उत्तर प्रदेश

पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे के नेतृत्व में सपाइयों ने 15 सूत्रीय मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे के नेतृत्व में सपाइयों ने 15 सूत्रीय मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:सोमवार को घोरावल तहसील में उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह को पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे के नेतृत्व में सपाइयों ने 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में वर्तमान चल रही सरकार बनी है। तब से प्रदेश में इन दिनों अराजकता की स्थिति है। कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है कई मौतें हो चुकी हैं।अस्पतालों में इलाज़ की व्यवस्था नहीं है। दो मंत्री भी अपनी जान गवा बैठे। जबकि अन्य कई संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के पास वेंटीलेटर और पीपी कीट का अभाव है। जहां वेंटीलेटर है वहां स्टाफ नहीं है। स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। प्रदेश में वही अस्पताल हैं जो समाजवादी सरकार के समय में बने थे। कैंसर अस्पताल भी सपा ही सरकार में बना परंतु आज तक उसका सुचारू रूप से संचालन नहीं है। किसान बदहाली का शिकार है। इसलिए समाजवादी पार्टी मांग करती है कि जनपद सोनभद्र के घोरावल

विधानसभा में समाजवादी पार्टी की सरकार में बने सभी अस्पतालों को चालू किया जाए। धोवा पंप का पानी परसौना एवं कन्हारी टेल तक पहुंचाया जाए। घाघरा नहर का पानी घोरावल राजवाहा से टेल तक पहुंचाया जाए। सोन नदी का पुल, बकहर का पुल, मुडीलाडीह पुल व खरूआव के पुल को तत्काल पूर्ण कराया जाए। खाद उपलब्ध कराकर घोरावल के किसानों की समस्याओं को हल कराया जाए। घोरावल में हो रही अनवरत बिजली कटौती को बंद किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष बाबू लाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, श्याम बिहारी यादव, त्रिपुरारी ,जगत पटेल ,बाबू हाशमी, महेंद्र यादव, सिपाही कोल ,कमलापति मौर्य, दिनेश अग्रहरी, कृष्णा पंडित के साथ सैकड़ों सपाई उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button