उत्तर प्रदेश

पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा के नेतृत्व में तहसील में भाजपा सरकार के खिलाफ ज्ञापन देने के लिए उमड़ा जनसैलाब

पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा के नेतृत्व में तहसील में भाजपा सरकार के खिलाफ ज्ञापन देने के लिए उमड़ा जनसैलाब

सोनभद्र::महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश राज भवन लखनऊ के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को 12 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया l ज्ञापन देते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते कोरोना संकट बढ़ा, किसान, नौजवान, बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्गों की उपेक्षा, आरक्षण पर वार,कानून व्यवस्था ध्वस्त, समाजवादी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और घोटालों पर नियंत्रण नहीं, महिलाएं बच्चियां असुरक्षित, जनहित से उदासीन सरकार पर कार्यवाही हो भाजपा सरकार में कैसी विडंबना है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने पर समाजवादी सिपाहियों पर बर्बरता से लाठी चार्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाती है l मानवीय संवेदना के तहत अन्याय के शिकार लोगों को सांत्वना देने, मृतकों के परिवारों की मदद करने के लिए जाने भी समाजवादी नेताओं के साथ बदसलूकी कर उन्हें गंतव्य तक जाने से रोका जा रहा हैl बदले की भावना से सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार पर फर्जी केस लगा कर जेल में उत्पीड़न किया जा रहा है l समाजवादी पार्टी के कई अन्य नेताओं पर भी पुलिस ने फर्जी मुकदमे लगा दिए हैं l समाजवादी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे l सच तो यह है कि भाजपा सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में जनहित की कोई योजना लागू नहीं की है l समाजवादी सरकार की योजनाओं पर या तो अपने नाम का ठप्पा लगा है या फिर द्वेष की भावना से उनको बर्बाद किया है l यूपी डायल 100, एंबुलेंस सेवा 108,102 हेल्पलाइन 1090 एवं 181 से जनता को मिलने वाले लाभों से वंचित करने की साजिशें हो रही है l केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकारें वादों और छलाओ से जनता को नफरत फैलाने और समाज को बांटने का ही काम कर रही है l आपसे अनुरोध है कि प्रदेश में भाजपा की बदले की भावना से की जा रही कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जाए और अपने संवैधानिक दायित्वों के अनुपालन में आप केंद्र सरकार को प्रदेश में बढ़ती अराजकता,ध्वस्त कानून कानून व्यवस्था और जन रोष के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रेषित करने का कष्ट करें lहमारी मांगे हैं :- अतिवृष्टि,ओलावृष्टि,बाढ़ से नष्ट फसलों के लिए किसानों की क्षति पूर्ति का तत्काल प्रबंध हो l गन्ना किसानों का बकाया और नियमानुसार देय ब्याज का भुगतान शीघ्रतिशीघ्र किया जाए l बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि रोकी जाए l बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाए l उनसे बकाया वसूली कोरोना संकट काल में रोकी जाए l फर्जी एनकाउंटर बंद हो l हिरासत में मौतों की न्यायिक जांच हो l छात्रों की 5 महीने लॉकडाउन अवधि की फीस माफ की जाए l बड़े स्कूलों में पात्र गरीब छात्रों को प्रवेश दिलाया जाए l बीएड व अन्य पाठ्यक्रमों में दलित छात्रों को नि:शुल्क प्रवेश की पुरानी व्यवस्था लागू हो l अपराधों की रोकथाम हो l खासकर महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन को प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई के आदेश दिए जाएं l अपराधियों की जमानत न हो इसके लिए अभियोजन पक्ष को तस्दीक की जाए l सरकारी सेवा में वर्ग ख और ग के कर्मचारियों की संविदा पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगे l समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं का फर्जी केस लगातार उत्पीड़न तत्काल बंद हो lजेल में बंद पूर्वमंत्री एवं सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार को बदले की भावना से किया जा रहा उत्पीड़न बंद हो l जब तक राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए आजीविका की व्यवस्था न कर सके उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएl गिट्टी बालू सस्ता किया जाए l केंद्र

सरकार द्वारा लाया गया किसान विरोधी बिल तत्काल वापस किय ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सदर विधानसभा अध्यक्ष राम सेवक यादव जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह यादव निर्मल चेरो अनिल प्रधान ओम प्रकाश त्रिपाठी महफूज खान कुमारी मंदाकिनी पांडे हिदायत उल्ला खान कामरान खान कुमारी निधि पांडे सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल इंजीनियर अजीत कुशवाहा रंजन पांडे अनिल कुमार मौर्य सुरेंद्र यादव मीना विश्वकर्मा सुशीला रमेश मौर्य सुजीत कुमार मोर इरफान उल्लाह खान भीषम अग्रहरि राजनाथ यादव शशि प्रकाश प्रमोद यादव चंदन सूरज चौरसिया अंबुज सिंह मनोज सिंह रोशन खान बबलू डांगर हरिशंकर विश्वकर्मा निशांत पटेल राजमणि यादव लक्ष्मण पाठक राकेश कुमार मुलायम राधेश्याम अमन अली अफरोज खान सचिन पटेल सनी सिंह सुरेश कुशवाहा आशीष कुमार विकास राजेश चौहान बृजेश कुमार आनंद चौबे संजय शुक्ला शीतला प्रसाद गुप्ता चंद्र नारायण मोहम्मद सफी उल्लाह प्रदीप पासवान कन्हैया यादव गोलू मद्धेशिया पीयूष रोहित सोनकर रवि कुमार श्याम नारायण चौहान चंद्रबली सिंह पटेल सुनील कुमार सुरेश मौर्या चतुरी यादव अशोक जायसवाल पप्पू यादव जसवंत यादव सौरभ कुमार अश्वनी कुमार जितेंद्र नाथ यादव दीवारों यादव राजेश यादव श्याम बिहारी गौड़ अंशु अग्रहरी श्याम नारायण मोहम्मद शहबाज आमिर अंसारी बलराज मोर खुर्शीद आलम संजय गौड़ अंकित राठौर शुभम दुबे राहुल रामबाबू केसरी श्री नारायण सिंह राज किशोर सिंह विकास केसरी अंशु श्रीवास्तव फारूक अली चंदन जयसवाल दुर्गेश्वर यादव मुकेश यादव टॉकीज प्रदीप यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button