बीए प्रथम वर्ष की काउंसिलिंग 25 सितम्बर से 30 सितम्बर तक

बीए प्रथम वर्ष की काउंसिलिंग 25 सितम्बर से 30 सितम्बर तक
ओबरा(जय दीप गुप्ता ब्यूरो):नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में बीए प्रथम वर्ष सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु आवेदन किए हुए अभ्यार्थियों की प्रवेश काउंसिलिंग 25 सितम्बर 2020 से प्रारम्भ होगी।उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष की मेरिट लिस्ट महाविद्यालय की वेबसाइट पर क्रमशः अपलोड है। बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम मेरिट लिस्ट के अनारक्षित वर्ग में क्रम संख्या 01 से 112 तक है उनकी काउंसिलिंग 25 सितम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी एवं अनारक्षित वर्ग क्रम संख्या 113 से 227 तक की काउंसिलिंग दिनांक 26 सितम्बर 2020 को प्रातः 10 से दोपहर के 1 बजे तक होगी। ओबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग मेरिट लिस्ट के समस्त अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 29 सितम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं एससी एसटी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के मेरिट लिस्ट के समस्त अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 30 सितम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक होगी।जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी अभ्यार्थियों को अपने साथ प्रवेश आवेदन पत्र, टीसी एवं सीसी की मूलप्रति,हाईस्कूल इंटरमीडिएट अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र आरक्षित वर्ग से है तो तो नवीनतम जाति प्रमाण पत्र,सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी हेतु इवीएस प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक-दो वर्ष का अंतराल है तो नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र तथा अधिभार हेतु प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं समस्त प्रमाण पत्र की फोटो कापी लाना अनिवार्य है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षा के कारण अपराहन 1:00 बजे के बाद किसी भी दशा में काउंसिलिंग नहीं होगी किसी भी अभ्यर्थी को बिना मास्क के महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।