सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइन से हो रही परेशानी के खिलाफ नागरिकों का आक्रोश

जूही खान,
नाराज नागरिकों ने पाइपों को सड़क पर बिछाकर परियोजना प्रशासन को मौके पर आने की मांग
ओबरा /सोनभद्र /परियोजना कॉलोनी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइन से हो रही परेशानी के खिलाफ नागरिकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पाइपलाइन के लिए खोदे जा रहे गड्ढे में गाड़ियों के फंसने के खिलाफ नागरिकों ने मंगलवार की दोपहर सेक्टर नौ में चक्काजाम कर दिया। खोदाई से हो रहे कीचड़ से नाराज नागरिकों ने पाइपों को सड़क पर बिछाकर परियोजना प्रशासन को मौके पर आने की मांग करने लगे। रहवासियों ने काम भी रोकवा दिया।
भाजपा नेता बृजेश पाण्डेय ने बताया कि यह कार्य कॉलोनी वासियों के लिए बारिश में काल साबित हो रही है। जगह जगह सड़क खोदकर पाइप लाइन बिछाए जाने के लिए मिट्टी का ढेर लगा दिया गया है। इसके चलते आए दिन रहवासी गिरकर घायल हो रहे हैं।इस दौरान सुखनंदन चौरसिया, विरेश सिंह,संजय सिंह चंदेल, दिनेश शुक्ला, नीरज, अरविद, रोहित आदि ने विरोध दर्ज कराया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि अभिषेक यादव के समझाने पर करीब दो घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ।