उत्तर प्रदेश
आकाशीय बिजली से विवाहिता झुलसी,गंभीर

आकाशीय बिजली से विवाहिता झुलसी,गंभीर
दुद्धी(रवि सिंह)विंढमगंज थाना क्षेत्र के जाताजुआ गांव में आज दोपहर आकाशीय बिजली से एक विवाहिता झुलस गई ,जिसे आनन फानन में परिजनों 108 एम्बुलैंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार सविता देवी 24 वर्ष पत्नी सुनील कुमार निवासी जाताजुआ घर में बाहर खड़ी थी कि अचानक गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और उसे जद में ले लिया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई | विवाहिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है|