फीस माफी को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

फीस माफी को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र::पूर्व छात्र संघ महामंत्री ने मंगलवार को छात्रों ने वैश्विक करो ना महामारी के इस दौर में जहां लॉकडाउन के कारण देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है और हमारी जी डी पी तक़ गिर गई है हर तरफ आर्थिक और व्यापारिक संकट फैला हुआ है लोगों ने अपना रोजगार को खो दिया है और ऐसे में प्राइवेट स्कूलों के द्वारा बिल्कुल ही मनमाने ढंग से फीस वसूली की जा रही है यहां तक कि लॉकडाउन के दौरान जब सारा देश बंद था स्कूल कॉलेज बंद थे तब भी प्राइवेट स्कूलों के द्वारा अभिभावकों से मोटी फीस वसूली की गई और जिस अभिभावकों ने आर्थिक संकट के कारण फीस जमा करने से असर्मथता दिखाई उन अभिभावकों को प्राइवेट स्कूलों द्वारा सूचना देने पर बच्चे का नाम काट देने की धमकी तक दी गई है यही नहीं आए वी प्राइवेट स्कूलों के द्वारा बच्चों को केवल मोबाइल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मौखिक तौर पर कुछ घंटे पढ़ाकर पूर्व ही के भाती मोटी फीस वसूली की जा रही है जिसका छात्रसंघ पूर्व विरोध करता है जब स्कूल नहीं थे किसी प्राइवेट स्कूल की मनमानी वसूली बंद होनी चाहिए नहीं तो छात्र संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा वहीं पूर्व छात्रसंघ महामंत्री अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए ऑनलाइन क्लासेस की एक निर्धारित फीस तय हो चीजों की जब तक लागू रहे तब तक सभी स्कूल पुणे की भाग सुचारु रुप से चालू नहीं हो जाते इसी क्रम में लॉक डाउन की अवधि में प्राइवेट स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर सभी के तय होने वाली राशि में जितनी भी फीस अधिक ली गई हो उसे अभिभावकों को वापस किया जाए उसे बच्चों की आगे वाले महीनों की फीस में जोड़ दिया जाए इस मौके पर नदीश हसन, अनंत पंत पाठक, मनोज कुमार मिश्रा, आदिल नारायण, अनुराग पांडे, धीरज चतुर्वेदी ,राहुल कुमार, अनुज, आदेश पाठक, देवेश ,अंकित आदि लोग उपस्थित रहे।