गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में ओउद्यानिक

नूरूल होदा खान। गाजीपुर
गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में ओउद्यानिक गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में ओउद्यानिक विकास “नमामि गंगे” योजना के अंतर्गत बागवानी रोपण’ जिला उद्यान अधिकारी ग़ाज़ीपुर डॉ शैलेन्द्र देव दुबे द्वारा बताया गया कि जनपद में गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्र के शासन ने बागवानी रोपण जैसे कलमी आम,अमरूद, आंवला,बेल, बैर, शरीफा व कागजी नींबू के नवीन उद्यान का रोपण करने वाले किसानों को प्रोत्साहन हेतु नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जनपद में कुल भौतिक लक्ष्य 200 हेक्टेयर प्राप्त है । योजना में चयनित लाभार्थियों द्वारा रोपीत कराए गए नवीन उद्यानों में मानक के अनुसार पौधों की जीवितता पाए जाने की स्थिति में लाभार्थी कृषकों को प्रतिमाह 3000 प्रति हेक्टेयर 36 माह तक प्रदान की जाएगी सत्यापन के उपरांत पौधों की जीवितता 100% पाए जाने पर अनुमन्य अनुदान की धनराशि का भुगतान नियमानुसार डी बी टी के माध्यम से लाभार्थी के खाते में भेजा जाएगा। विकास “नमामि गंगे” योजना के अंतर्गत बागवानी रोपण’ जिला उद्यान अधिकारी ग़ाज़ीपुर डॉ शैलेन्द्र देव दुबे द्वारा बताया गया कि जनपद में गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्र के शासन ने बागवानी रोपण जैसे कलमी आम,अमरूद, आंवला,बेल, बैर, शरीफा व कागजी नींबू के नवीन उद्यान का रोपण करने वाले किसानों को प्रोत्साहन हेतु नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जनपद में कुल भौतिक लक्ष्य 200 हेक्टेयर प्राप्त है । योजना में चयनित लाभार्थियों द्वारा रोपीत कराए गए नवीन उद्यानों में मानक के अनुसार पौधों की जीवितता पाए जाने की स्थिति में लाभार्थी कृषकों को प्रतिमाह 3000 प्रति हेक्टेयर 36 माह तक प्रदान की जाएगी सत्यापन के उपरांत पौधों की जीवितता 100% पाए जाने पर अनुमन्य अनुदान की धनराशि का भुगतान नियमानुसार डी बी टी के माध्यम से लाभार्थी के खाते में भेजा जाएगा।