कोरगी प्रकरण में पिता ने लगाया हत्या का आरोप ,तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
कोरगी प्रकरण में पिता ने लगाया हत्या का आरोप ,तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
*कोरगी, पीपरडीह तीन लोगो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत*
दुद्धी(रवि सिंह)कोरगी पिपरडीह साइट की सीमा पर कनहर नदी के बीच छिछले पानी में में आदिवासी मजदूर गोरख सिंह के संदिग्ध परिस्थिति में उतराये शव मिलने के मामले में मृतक के पिता मदन सिंह गोंड के तहरीर पर पुलिस ने आज शाम तीन लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दिए तहरीर में मृतक के पिता ने कहा है कि उनका पुत्र गोरख सिंह बालू साइट पर ट्रकों में बालू लेबल का काम करता था जो ठीकेदार को निर्धारित सीमा से बालू लोडिंग करने की बात कहा करता था जिस पर साइट संचालक द्वारा धमकियां दी जाती रहती थी।जिन्होंने हत्या की आशंका जताई है। मृतक पिता मदन सिंह के तहरीर पर वीरेंद्र सिंह जादौन , पुष्पेंद्र सिंह, अरविंद सिंह जादौन तीनों पुत्र अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 व 201 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।