उत्तर प्रदेश
एक तरफ बारात की तैयारी, दूसरी तरफ शव की तैयारी
एक तरफ बारात की तैयारी, दूसरी तरफ शव की तैयारी
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव में एक घर में जहां मांगलिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थी। वहीं घर में गमी का माहौल भी बन गया। खुटहा गांव में राजनारायन उर्फ मजनू (52) के बड़े पुत्र चंद्रकेश का विवाह शनिवार को है। बारात की तैयारियां जोरों पर थी। चंद्रकेश रेलवे के चालक भी हैं। घर में खुशी का माहौल बना था, रिश्तेदार बहन बेटी प्रमुख लोग जुटे थे। वहीं शुक्रवार की भोर में अचानक राजनारायण का देहांत हो गया घर में गमी का माहौल बन गया।
Shakti pal:7905768171, 9793628108