उत्तर प्रदेश
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट’ महिला घायल

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट’ महिला घायलU
घोरावल(पी डी)स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कन्हारी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।पुलिस के अनुसार कन्हारी निवासी कल्लू ने तहरीर देकर बताया है कि गुरुवार को वह किसी काम से गांव में ही कहीं गया था और उसकी पत्नी शीला (35) घर में अकेली थी।उसी दौरान पास में रहने वाले विजयी और उसकी मां सुनीता ने शीला के साथ बुरी तरह मारपीट की, जिसमें वह घायल होकर अचेत हो गई।घटना की जानकारी होने पर वह घर पहुंचा और पत्नी को घोरावल सीएचसी ले आया।इस सम्बंध में कल्लू की तहरीर पर सुनीता व विजयी के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।