उत्तर प्रदेश
अनियंत्रित बाइक भैंस से टकराई, मौत

अनियंत्रित बाइक भैंस से टकराई, मौत
मधुपुर:सुकृत चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नागनार हरैया के जरलहवा बस्ती निवासी रामआशीष बाजार के लिए देर शाम को मधुपुर आए थे। रात में लगभग 9 बजे बाइक से वापस घर जा रहे थे की अचानक बाइक भैंस से टकरा गई।जिससे सिर में गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन लोग मौके पर पहुंच गए। हल्की चोट देख उन्हें घर ले गए। सिर में उस वक्त मामूली रूप से दर्द हो रहा था।सुबह हालत गंभीर हो गई। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की तलाश कर ही रहे थे कि उसकी मौत हो गई। सुचना पर सुकृत पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।