अज्ञात चोरो ने किराना दुकान का सीड तोड़ किया हज़ारो रुपये पर हाथ साफ

अज्ञात चोरो ने किराना दुकान का सीड तोड़ किया हज़ारो रुपये पर हाथ साफ
करमा(मुस्तकीम खान) करमा थाना अंतर्गत पगिया नहर पर बीते रात महेन्द्र मौर्य के किराना,जनरल स्टोर पर अज्ञात चोरों ने दुकान की छत की सीड तोड़ कर 20000 हज़ार रुपये नगद और कुछ सामान उठा ले गए जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान के सामने पेड़ से चढ़ कर छत की सीड तोड़ दुकान में घुसे और काउंटर में रखा 20 हज़ार रुपया नगद और कुछ किराना सामग्री उठा ले गये लोगों ने इस कि जानकारी सुबह करमा थाने को दिया मौके पर करमा पुलिस उपनिरीक्षक बजरंग
बली चौबे मय हमराही पहुंच मौका मुआयना किया लोगों से जानकारी हासिल की और जल्द ही चोरो के सुराग लगाने की बात कहकर चले गए लॉक डाउन के बाद करमा थाना क्षेत्र में चोरी घटनायें काफी बढ़ गई है आये दिन कहि न कही चोरी की छोटी बड़ी घटनाएं सुनने को मिल रही हैं औऱ लोग भयभीत नज़र आ रहे हैं। देखना
यह है कि पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा हो पाता है या अन्य चोरी की घटनाओं जैसी यह भी घटना ठंडे बस्ते में चला जाएगा