दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल

दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:स्थानीय थानाक्षेत्रांर्गत स्थित ग्राम सभा जरहां के टोला चेतवाँ में रविवार की देर सायं दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में कुल तीन बाइक सवार घायल हो गए ।घायलों में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद के ग्राम सभा भाड़ी निवासी 28 वर्षीय राजेश पुत्र राम लल्लू, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के थाना बीजपुर के ग्राम सभा जरहां टोला पोथी पाथर निवासी 32 वर्षीय लाल बहादुर पुत्र बच्चा लाल एवम इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहां टोला चेतवाँ निवासी अजय पुत्र राम सूरत के नाम शामिल हैं ।दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बीजपुर पुलिस ने एम्बुलेंस मंगवाकर तीनो घायलों को एन टी पी सी परियोजना के धन्वन्तरि चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया ।बीजपुर थाने के उपनिरीक्षक चंद्र शेखर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार तीनो घायलो का इलाज समाचार लिखे जाने तक चिकित्सालय में जारी था जन चर्चाओं के अनुसार बाइक सवार नशे की हालत में थे ।