चकबंदी के विरोध में भैंसवार में ग्रामीणों की एक खुली बैठक

चकबंदी के विरोध में भैंसवार में ग्रामीणों की एक खुली बैठक
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:चकबंदी के विरोध में भैंसवार में ग्रामीणों की एक खुली बैठक रविवार को हुई। मुख्य अतिथि अपना दल (कमेरावादी) के जिलाध्यक्ष सीडी सिंह पटेल ने कहा कि भैंसवार गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में भू माफियाओं और चकबंदी विभाग की मिलीभगत है। यहां चकबंदी अधिनियम 4 (2) का प्रकाशन 25 साल पहले हो चुका है,लेकिन आज तक धारा 11 चकबंदी का प्रकाशन नही हो पाया, जिससे ग्रामीणों में क्षोभ है।वहीं चकबंदी पूरा न होने से यहां विकास कार्य बाधित है।सरकारी कार्यप्रणाली को देखते हुए निकट भविष्य में चकबंदी पूरा होना असंभव है।अतः चकबंदी समिति के प्रस्ताव के अनुसार चकबंदी धारा 6 का प्रकाशन एवं गांव को चकबंदी के अभिशाप से मुक्त किया जाना गांव के हित में है।ग्राम प्रधान संजय यादव ने बताया कि इस अन्यायपूर्ण कार्यवाही के खिलाफ मुख्यमंत्री, चकबंदी आयुक्त,जिलाधिकारी, डीडीसी चकबंदी,बंदोबस्त अधिकारी सोनभद्र व चकबंदी अधिकारी राबर्ट्सगंज को मांग पत्र भेेजा गया है।बैठक में मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि यदि उनकी मांगों के अनुरूप जल्द कार्यवाही शुरू नही हुई तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।बैैैठक
की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संजय यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपना दल के जिला उपाध्यक्ष गंगेश्वर सिंह पटेल रहे।संचालन बिरजू कुशवाहा ने किया।इस मौके पर जयसिंह पटेल, बुल्लू मौर्या, गौरीशंकर, गुलाबी देवी, हीराप्रसाद चौहान, घासीराम यादव, राममूरत मौर्या, रामवृक्ष कोल, रामखेलावन बियार आदि लोग मौजूद रहे।