उत्तर प्रदेश
प्रधानाध्यापिका भागवंती मौर्या के निधन से मर्माहत शिक्षकों ने किया शोक व्यक्त

प्रधानाध्यापिका भागवंती मौर्या के निधन से मर्माहत शिक्षकों ने किया शोक व्यक्त
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:घोरावल ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर में कार्यरत प्रधानाध्यापिका भागवंती मौर्या के निधन से मर्माहत शिक्षकों ने शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।बताया गया कि वह हार्ट की मरीज थी और वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती थीं। शनिवार को उनका आपरेशन होने ही वाला था लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। बीईओ उदयचंद्र राय, एसआरजी संजय मिश्रा,अशोक त्रिपाठी, सौरभ कार्तिकेय, मनीष पटेल,एआरपी मिथिलेश द्विवेदी, कृष्ण कुमार, संजय कुमार,सूर्यनाथ, रजनीश सिंह,सीमा कुमारी,रानी अनुपम, हिफाजत हुसैन,रीना कुमारी, कृतिका पांडेय, सुभि सचान, महमूद अहमद खान समेत अन्यान्य शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है।