जमीनी विवाद को लेकर मारपीट मे महिला की हालत गंभीर

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट मे महिला की हालत गंभीर
सोनभद्र::थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नेवारी के पूर्व में जमीनी विवाद को लेकर शाम 10:00 बजे रात आपस में कहासुनी हुई। और गाली गलौज होने लगी रामलाल पुत्र दादू, रामलाल की पत्नी फुल गेसा देवी, बीच-बचाव करने पहुंची रामलाल के भाई और उनके लड़के लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर पहले से मारपीट करने के लिए तैयार थे। जिसमें फूलगेसा देवी
को, लाठी डंडे से प्रहार कर दिए, सर में काफी गंभीर चोटें आई हैं आ रामलाल को सर मैं कुल्हाड़ी से आर कर दिये है और काफी गड्ढा हो गया है मौके पर गांव के लोग जब तक पहुंचे लोग भाग चुके थे मौके पर रामलाल कोई लड़का नहीं था 108 नंबर डायल करके एंबुलेंस को सूचित किए हैं और 112 डायल करके पुलिस को सूचना दे दिया गया है अभी समाचार लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है पुलिस से बात किया गया तो पुलिस रास्ते में आ रही और इसे देखकर गांव में काफी दहशत है