प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम मनाया गया

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम मनाया गया
घोरावल(पी डी)सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमा पर किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम मनाया गया।कार्यक्रम में स्वच्छता, किशोरियों में मासिक, कोरोना, मास्क एवं का प्रयोग करने के तरीकों, मौसमी बीमारियों से बचाव आदि जागरूकता कार्यक्रम किशोरों किशोरियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. ममता सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों व बच्चियों को ज्ञानवर्धक जानकारी मिलती है।वर्तमान समय की मांग है कि हमें स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा और तभी हम स्वास्थ्य सम्बंधित चुनौतियों का मुकाबला कर पाएंगे।इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सीमा सिंह, एएनएम बेलनी देवी और आस पास के इलाकों के किशोर बच्चे बच्चियां एवं उनके अभिभावकगण मौजूद रहे।