छात्रों ने आधार सीडिंग में लापरवाही को लेकर किया प्रदर्शन

छात्रों ने आधार सीडिंग में लापरवाही को लेकर किया प्रदर्शन
सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज नगर सिविल लाइन पर रोड एक बैंक के समीप गुरुवार कोरॉबर्ट्सगंज नगर दर्जनों छात्रों ने आधार कार्ड में नंबर फील्डिंग में हो रही दिक्कतों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन वहीं छात्र संजय कुमार, पूजा, मंजू कुमारी, राजन कुमार, जितेंद्र कुमार, रतन शिव शक्ति प्रसाद, विकास, पूजा कुमारी ,विकास सिंह, अनुपम सिंह ,रमेश यादव, शराफत शाह छात्रों ने बताया कि हम लोगों के स्कूल में स्कॉलरशिप भरने की अंतिम डेट आ गई है वही हम लोगों के स्कॉलरशिप के लिए आधार जरूरी कर दिया गया है और आधार में नंबर फिटिंग ना होने से स्कॉलरशिप नहीं भरी जा सकती जिसको लेकर हम छात्र कई दिन से परेशान हैं वहीं कई छात्र तो चतरा रामगढ़ खलियारी वहिनी नई बाजार शाहगंज सुकृत कर्मा अन्य दूरदराज से आकर आधार कार्ड में नंबर फिटिंग कराने को दिन दिन भर लाइन लगाकर फिटिंग कराया जाता है वहीं छात्रों ने उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर गुहार लगाई कि सभी जन सेवा केंद्रों पर आधार संशोधन कार्य करने की अनुमति दिला दी जाए जिससे छात्रों के होने वाले दिक्कतों का समाधान हो सके वहीं छात्रों ने बताया कि गिने-चुने जगहों पर आधार कार्ड कार्ड चालू है जिससे वहां पर काफी भीड़ हो रहा है जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।