हाथरस की घटना को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध प्रदर्शन,फुका पुतला

हाथरस की घटना को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध प्रदर्शन,फुका पुतला
सोनभद्र:जिला महिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र द्वारा हाथरस उत्तर प्रदेश में 19 वर्ष की दलित बेटी के साथ बलात्कार एवं जीव काट कर एवं रीड की हड्डियां तोड़ कर हत्या किए जाने के विरोध में केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी आदित्यनाथ के खिलाफ पकरी में कैंडल मार्च निकाला गया एवं उनका पुतला फूंका गया जिला अध्यक्ष सोनी गुप्ता ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार के मुखिया के
खिलाफ आग बबूला होते हुए कहा कि जब से केंद्र में मोदी जी की सरकार एवं उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार बनी है तब से बेटियां एवं महिलाएं सुरक्षित नहीं है उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है और योगी आदित्यनाथ अपराध अनाथ हो गए हैं खुलेआम राह चलते बलात्कार एवं हत्या कर दी जा रही है गरीब एवं दलितों की बेटियां चाहे खेतों में घास काटने जाएं चाहे
स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने जाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है ऐसा कोई जनपद नहीं है जहां यह घटनाएं घटती हूं इनके सरकार एवं पार्टी के मंत्री सांसद एवं विधायक भी पूर्णतया संलिप्त हैं देश एवं प्रदेश का शासन एवं प्रशासन को खड़ा हो गया है जिसके कारण बेटियों एवं महिलाओं का खुलेआम बलात्कार एवं हत्या कर दिया जा रहा है केंद्र एवं प्रदेश में जंगलराज कायम है ठीक इसी प्रकार जनपद में 15 दिन पूर्व सिरसिया टकराई गांव में
आदिवासी जनजाति की 17 वर्ष की दलित बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार कर हत्या करके लाश को कुएं में फेंक दिया जाता है दलित की बेटी के पिता के द्वारा अज्ञात व चार अज्ञात के खिलाफ बलात्कार एवं हत्या का एफ आई आर दर्ज कराया जाता है लेकिन एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आज तक चार अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है मैं प्रशासन से पूछना चाहती हूं कि अभी तक कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं हो सकी और जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र का ध्यान का आकृष्ट कराते हुए जिला अध्यक्ष सोनी गुप्ता यह मांग करती हैं की तत्काल चारों अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी कर दलित बेटी को न्याय दिलावें ताकि उनके पूरे परिवार को न्याय मिल सके। जिस तरीके से केंद्र और प्रदेश की सरकार के इशारे पर पीड़ित परिवार से मिलने जाते हुए राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी और कांग्रेस जनों पर जिस बर्बर तरीके से लाठियां बरसाई गई हैं जिला महिला कांग्रेस की घोर भर्त्सना करती है यह सरकार लोगों की आवाज को दबाना चाहती है और पुलिस प्रशासन के बल पर गुंडागर्दी करना चाहती है प्यारी देवी कुमारी सुनीता शिव कुमारी भगवंती केसरी सविता प्रभावती सुशीला सोहन विमला देवी अंजलि तारा कलावती आशा राम देव सुमन कुसुम कुंती जीरा कल बनती तारा रीता मालती सोनी पार्वती शीला सुखनंती आदि तमाम महिलाएं मौजूद रही।