सोनभद्र, पिपरी आशना और पुष्प ने बनाया प्रयास फाउंडेशन के लिए वेबसाइट

जूही खान
सोनभद्र, पिपरी आशना और पुष्प ने बनाया प्रयास फाउंडेशन के लिए वेबसाइट
निवासी कंप्यूटर इंजिनियर आशना सिंह और मेरठ निवासी कंप्यूटर इंजिनियर पुष्प वशिष्ठ ने साथ मिलकर प्रयास फाउंडेशन के मानव जीवन रक्षा के लिए देशव्यापी किये जा रहे सेवा कार्यो से प्रभावित होकर जरूरतमन्दों को और मदद मिल सके इसके लिए निस्वार्थ भाव से वेबसाइट www.prayasfoundation.org.in बनाया है जिसमें संस्था की सभी जानकारी उपलब्ध होगी ।
जिसका दिनांक 30 सितम्बर को प्रयास द्वारा आयोजित सोलहवें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पिपरी क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्रा और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सोनभद्र डॉ पी बी गौतम द्वारा औपचारिक रूप से उदघाटन किया गया।
यह जानकारी प्रयास फाउंडेशन के सचिव डोनर दिलिप दुबे ने दी। आपको बताते चले कि पिछले वर्ष मोदी जी के जन्मदिन पर आयोजीत रक्तदान शिविर में प्रयास ने रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी अंकित फुलझेले और आशीष द्वारा बनाया गया प्रयास डोनर डाटा ऐप्प का लांच पूर्व चेयरमैन शिव प्रताप सिंह एवं जिला सीएमओ एस पी सिंह ने किया था