उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग:जिले में मिले 31नए कोरोना मरीज,संख्या पहुँची 2970

ब्रेकिंग:जिले में मिले 31नए कोरोना मरीज,संख्या पहुँची 2970
सोनभद्र। जिले में आज31 कोरोना पॉजिटिव पाए
गए। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या
2970 हो गई है। पूर्व में संक्रमित मिले लोगों में से 34
मरीजों को शनिवार को स्वस्थ घोषित किया गया। अब तक 2642 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक्टिव मामले में 264 हो गए हैं।
शनिवार को 29 और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर जिले में एक्टिव मामले 264 हो गए हैं। संक्रमित मिले मरीजों में से चार की मौत सोनभद्र और 29 अन्य की मौत दूसरे जिलों में हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को पाजिटिव मिले लोगों के आवास व आसपास के इलाकों को सील कर सैनिटाइज कराने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। उधर संक्रमित मिले लोगों के आवास व आसपास के इलाकों को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है