मुर्गे की दुकान में लगातार चौथी बार चोरी
मुर्गे की दुकान में लगातार चौथी बार चोरी
पुलिस को चोरो ने दी बड़ी चुनौती
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)अनपरा कोतवाली अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग समीप डिबुलगंज स्थित न्यू गरीब नवाज मुर्गा की दुकान में चोरो ने सेंध मारी कर छत में लगे अल्बेस्टर सीट को तोड़कर चोरो ने बारह हजार रुपये नगदी साफ कर दिया। मुमताज खान उर्फ मुल्ला मुर्गा दुकानदार संचालक निवासी डिबुलगंज ने बताया कि 03अक्टूबर दिन शनिवार की रात्रि में चोरों ने नगदी ले उड़े।जिसकी लिखित तहरीर प्रसाशन को दे गयी है।
प्रसाशन को सूचना मिलते ही आनन फानन में अनपरा कोतवाली पुलिस हरकत आयी है।चोरो की धर पकड़ जारी है।पुलिस का दावा है। कि जल्द ही चोरो को गिरफ़्तार किया जायेगा और चोर सलाखों के पीछे होंगें। लेकिन अभीतक पुलिस के हाथ न तो कोई सुराग लगा न तो चोरो के साथ चोरी का खुलासा हो सका। दुकानदार का कहना है कि छह महीने में चौथी बार चोरी के बाद भी घटनाओं का खुलासा न होने को लेकर पीड़ित काफी भयभीत व परेशान है।_