उत्तर प्रदेश
चोरी की खाद्य सामग्री के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर :भेजा जेल
चोरी की खाद्य सामग्री के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर :भेजा जेल
सोनभद्र:(उमेश कुमार सिंह)पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के अनुपालन में क्षेत्राधिकार पिपरी के नेतृत्व में एवं कोतवाली अनपरा के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के कुशल निर्देश में उपनिरीक्षक मो0 अरशद खान,का0 श्रवण सिंह कुशवाहा , का0 योगेंद्र यादव मय निजी वाहन व चालक के चौकी रेनुसागर से प्रस्थान कर रोकथाम जुर्म जयराम में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर अनपरा मोड़ से अभियुक्त राजाबाबू पुत्र राजेन्द्र अग्रहरी निवासी डिबुलगंज दुर्गा मंदिर थाना अनपरा सोनभद्र उम्र२१वर्ष को गिरफ़्तार कर अभियुक्त के कब्जे से दो अदद बंद पेटी तेल, एक अदद खुली पेटी साबुन बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0च0स0 १२८/२०२० धारा ३७९,४११ भा0द0वी0 पंजीकृत कर भेजा सलाखों के पीछे_